Menu
blogid : 2555 postid : 781

वादा तोड़ दिया.. –“Valentine Contest “

बेवफ़ाई
बेवफ़ाई
  • 94 Posts
  • 1979 Comments

 

जरूर पढ़े……

 

“आज रोज़ डे है”   ***जानू लौट आओ न ***  मेरी कहानी -I—– “Valentine Contest”

“आज प्रपोज़ डे है” ***जानू लौट आओ न *** मेरी कहानी -II– “Valentine Contest”

 प्यार और समाज ––“Valentine Contest”

 प्रेम पत्र ***जानू लौट आओ न *** मेरी कहानी –“Valentine Contest “
 

 

आज प्रामिस डे है और आजके दिन प्यार करने वाले एक दुसरे से कुछ न तोड़े जाने वाले वादे करते है…जो सच्चा प्यार करते है उनके लिए ये वादे बहुत मायने रखते है…ऐसे तो रोज ही वादे किये जाते है और तोड़े जाते है…सच्चा प्यार करने वाले मर जायेंगे मगर अपने प्यार के सर पर हाथ रखकर किया हुआ वादा कभी भी नहीं तोड़ सकते…आजके वक्त में लोग सच्चे प्यार को मात्र दिखावा या फिर ढकोसला कहते है…इनके लिए वादे,कसमे,तडपना,रोना,बिछड़ना ये शब्द सब ढोंग नजर आते है..मगर क्या ये सही है की ये सब ढोंग है…..आपने लैला मजनूं के बारे में बहुत ही अच्छे से सुना है…ऐसा क्या था दोनों में जो दोनों एक दुसरे पर मर मिटे थे…प्यार को समझने वाले प्यार पर सवाल नहीं करते,..प्यार पर सवाल वही करते है जिसने कभी अपनी जिंदगी में सच्चे प्यार को अनभव ही नहीं किया हो…एक बार जिसकी जिंदगी में प्यार आ जाता है फिर उसके लिए दुनिया के हर सवाल बेकार लगते है…हर नियम-कानून के मायने सच्चे प्रेम करने वालों के लिए खत्म हो जाते है…फिर उनके जिन्दगी में एक  ही चीज शेष बचती है वो है उसका प्यार…..प्यार में जग जीतने की ताकत होती है ऐसा सबने सुना है…क्या ये सही है?…हाँ मेरा तो यही मानना है…क्यों? तो इसका जवाब आपको सच्चा प्यार करने के बाद ही मिलेगा क्योंकि जिसने अनुभव नहीं किया जिसने देखा ही नहीं उसके लिए ये सब बाते निरर्थक ही होंगी…प्यार की भाषा…प्यार की परिभाषा…केवल वही जान सकता है जिसने कभी सच्चा प्यार किया हो…..प्यार करने वालों की बाते ,विचार कितने समान होते है आपको आगे पढने को मिलेगा…….

 

जब हम (राखी और मै) एक दुसरे के साथ बहुत खुश थे…ज़िन्दगी में दूर तक कहीं भी गम नहीं दिखता था…जब दिन जल्दी कट जाता था और रात ठहर जाती थी…जब  एक दुसरे को देखे बिना कोई काम शुरू शुरू नहीं होता था…बस यूँ समझिये जिस तरह आपके लिए साँसों के बिना जिन्दगी अधूरी लगती है…वैसे ही उस वक्त हम दोनों एक दुसरे के लिए जरूरी थे…उस वक्त हमारी ज़िन्दगी में एक दिन प्रोमिस डे आया…राखी ने मुझसे कहा आज हम दुसरे से कोई एक वादा करेंगे…तुम अपने वादे को एक कागज़ में लिख के मुझको दे देना और मै भी अपने वादे को एक कागज़ पे लिखके तुमको दे दूँगी…फिर अपने -अपने वादे पे हम तुम बात करेंगे…हमने वैसा ही किया…

 

***मेरा वादा जो मैंने राखी से किया था***

 

मेरी अपनी राखी…

  

आज प्रामिस डे है और आज मुझे तुमसे वादा करना है….ये मेरे लिए कोई दबाव की बात नहीं है बल्कि मेरे लिए एक ख़ुशी की बात है की इसी बहाने मै तुमसे कोई वादा तो करूँगा….

मै तुम्हारे सर पे हाँथ रखकर कसम खाता हूँ की जानू तुमको जिंदगी में कभी नहीं भुलाऊंगा..तुम चाहे जो करो…प्यार करो या न करो, भले ही मुझसे दूर चली जाओ,नफरत करो मै और मेरा प्यार तुम्हारे लिए कभी कम नहीं होगा बल्कि बढ़ता ही जाएगा…I LOVE YOU आजकल हमेशा…..


 

तुम्हारा
 
आर्यन 

 

 

***राखी का वादा जो उसने मुझसे किया था***

 

 

मेरे जानू

 

तुमको शायद नहीं पता लड़कियां जल्दी किसी से कोई वादा नहीं करती किसी से कुछ नहीं बोलती मगर जो कहती है उसे निभाती है..आज मै अपने जानू से वादा करती हूँ…जिन्दगी में तुमसे कभी दूर नहीं जाउंगी…तुमको बहुत प्यार और ख़ुशी दूँगी….अगर तुम मुझे भूल भी गए तो भी मै तुमसे सिर्फ प्यार ही करुँगी……कभी मुझसे दूर मत जाना जानू…वरना तुम्हारी राखी मर जायेगी…

 

तुम्हारी

राखी

 

इन दोनों लेटर में किये गए वादे कितने समान है…यही तो प्यार है …एक तरफ जहा मैंने राखी से कभी दूर न जाने का वादा किया था, ठीक उसी समय राखी ने भी मुझसे दूर न जाने का वादा किया…हम दोनों के विचार कितने मिलते थे…बाद में हम दोनों जब मिले तो एक दुसरे के सर पर हाँथ रखकर यही कसमे खाई थी, और एक दुसरे से खूब लड़े भी थे क्योंकि हम दोनों एक दुसरे पर नक़ल करने का आरोप लगा रहे थे…और बहुत खुश थे हम उस दिन…

 

मगर आज मुझे अपनी जानू से शिकायत है की उसने अपना वादा तोड़ दिया उसने मुझे कभी न छोड़ने का वादा किया था, फिर आखिर वो मुझसे दूर क्यों चली गयी, क्यों तोड़ दिया अपना वादा एक बार तो मेरी तरफ पलट कर देख लिया होता …जानू मुझसे दूर जाते वक्त क्या तुमको अपने द्वारा किये वादे की याद नहीं आई थी,क्या तुम भूल गयी थी की तुम्हारा जानू तुमसे दूर नहीं रह पायेगा…मुझे तुमने ये क्या दिया जानू…आंसू और दर्द प्यार के बदले तुमने मुझे यही इनाम दिया…मैंने आजतक अपना वादा नहीं तोडा आज भी मै तुम्हारे पास हूँ आज भी तुमसे उतना ही प्यार करता हूँ…देखा जानू मेरा प्यार कितना सच्चा है…दुनिया वाले मेरे प्यार को ढोंग कहते है..कहते है की ये दिखावा करता है नाटक करता है…जानू क्या ये दुनिया वाले सच कहते है, क्या मै तुमसे प्यार नहीं करता,क्या मै नाटक करता हूँ,कभी तुमने भी ऐसा महसूस किया था की मै दिखावा करता हूँ…अगर ये सच है तो क्या मेरे आंसू झूठे है, इसका मतलब आज तक मैंने जो भी दर्द तुम्हारे लिए सहा सब नाटक था….तुम तो जानती हो की ये तो मै अपना वादा निभा रहा हूँ…मुझे दुनिया से न तब मतलब था जब हम खुश थे न अब…..जिस दिन कोई मेरे प्यार को गलत साबित कर देगा मै तुम्हे भुला दूंगा (मर जाऊँगा)…..

 

 

आकाश तिवारी

 

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh