Menu
blogid : 2555 postid : 1093

प्लीज़ मेरा बलात्कार करो….

बेवफ़ाई
बेवफ़ाई
  • 94 Posts
  • 1979 Comments

 

अभी हाल फिलहाल में चुनाव प्रचार के दौरान माननीय मुलायम सिंह यादव जी ने घोषणा किया था की बलात्कार पीड़िता को सरकारी नौकरी देंगे..तो क्या ये अब संभव होगा वो भी तब जब प्रदेश में मुलायम जी बिना किसी बैसाखी के आये हो..आज जब समाज में इतनी बेरोजगारी,गरीबी है तो क्या लोग नौकरी पाने के लिए हर तरह के प्रयास नही कर सकते फिर चाहे वो खुद का बलात्कार भी क्यों न हो..बहुत से ऐसे मामले मीडिया में हजारो बार आये है की नौकरी के लालच में लड़के-लड़कियां क्या -क्या कर जाते है,घूस,शारीरिक शोषण और भी बहुत कुछ..और जब प्रदेश के मुखिया ही एक रास्ता दिखा दे सरकारी नौकरी पाने का तो ये तो मांगी मुराद मिल जायेगी बेरोजगारों को.जनता से एक स्वस्थ वादा तो ये नहीं कर पा रहे है बल्कि ऊलजलूल बातें जरूर कर रहे है.सारे नेता मंत्री बस यही गिनाते फिर रहे है की विपक्ष के राज में 150 बलात्कार,200 हत्या 500 चोरी हुई हमारे राज में तो सिर्फ 90 बलात्कार,190 हत्या ,400 चोरी हुई..मानो क्रिकेट का मैच चल रहा हो और गेंदबाज ये गिना रहा हो की मेरे ओवर में कितने रन पिटे कितना विकेट आया.शर्म आनी चाहिए ऐसे नेताओं को…
इस समय हमारे देश की राजनीति धरातल में चली गयी है नेता सिर्फ अपनी जीत पक्की करने के लिए क्या -क्या कर जाएँ कोई कुछ नहीं कह सकता.. बस यही सोचते सोचते नींद आ गयी और मै एक गहरी नींद के रास्ते एक दिवा स्वप्न में चला गया…..

मै एक बेरोजगार युवक बी.ए. ,एम.ए. किया और साथ में बी.एड. भी मै तीन साल से बेरोजगार था बहुत भटक रहा था बहुत नेता मंत्री अधिकारी के पैर छुए..घूस भी दिया लेकिन नतीजा वही ढाक के तीन पात…बहुत निराश हो चुका था..घर में बड़े भाई साहब अकेले कमाने वाले उनके दो बच्चे बीवी और माँ इनका खर्च और साथ में मुझ बेरोजगार का खर्च बहुत बढ़ चुका था अब मेरे भाई साहब की सहनशीलता जवाब देने लगी थी मेरी छोटी सी गलती पर बहुत गुस्सा होना साफ़ दिखा रहा था की वो अब इतना खर्च नहीं उठा पा रहे है..मैंने फिर प्राइवेट नौकरी करने की सोची और एक मोबाइल की दुकान में 5000 रूपये की नौकरी कर ली और अपने स्वाभिमान को गिरवी रख दिया..मै नौकरी तो कर रहा था मगर सरकारी नौकरी का ख़्वाब दिमाग से जाता ही नहीं था..

बहुत निराश मन से जिंदगी काट रहा था..एक दिन मेरे मोबाईल शॉप पर काम करने वाली लड़की ने मुझे कॉफ़ी पीने का न्योता दिया..और वादे के अनुसार मै शाम को नौकरी से छूटकर सीधा उसके साथ कॉफ़ी पीने गया..

 

Coffe 

 

थोड़ी देर तक हम लोग सामान्य बाते करते रहे..अचानक उस लड़की ने मुझे बोला की आपने सुना मुलायम सिंह जी ने क्या कहा? मै बोला क्या? आजकल तो मै टीवी और अखबार से बहुत दूर हूँ..लड़की ने बोला–मुलायम सिंह जी ने बोला है की अगर 2012 में उत्तर प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो वो बलात्कार पीड़िता को सरकारी नौकरी देंगे..ये सुनते ही मै चौक गया और बोला क्या ये भी कोई वादा है..क्या अब कुछ बचा नहीं है इन नेता और मंत्री को करने के लिए.ये तो भ्रस्टाचार को बढ़ावा है..तो लड़की ने तुरंत मुझे चुप रहने को बोला..और बोला की तुम चुप रहो और मेरी बात सुनो..ये बताओ आजकल सरकारी नौकरी में सबसे निचले पद पर जो लोग काम कर रहे है उन्हें क्या वेतन मिलता है..मैंने बोला..लगभग 18000 रूपये .लड़की ने बोला और घूस ..मैंने बोला वो तो सरकारी नौकरी में तो मिलता ही है..तो लड़की ने बोला कुल मिलकर 25000 रूपये से कम की नौकरी नहीं होती..और काम भी कुछ नहीं करना होता..मैंने बोला हां ये भी सही है..लेकिन तुम मुझे ये सब क्यूँ बता रही हो..तो उसने बोला की “प्लीज़ मेरा बलात्कार करो”.. मैंने चौकते हुए बोला क्या…लड़की ने बोला हां..प्लीज़ तुम मेरा बलात्कार करो ..उसके बाद मुझे जो नौकरी मिलेगी उसमे तुम्हे 60 % हर महीने वेतन का दूँगी..फिर 1 साल नौकरी करने के बाद हम लोग कोर्ट के बाहर समझौता कर लेंगे..अगर इससे कोई बात नही बनेगी तो भी कोई दिक्कत नही..कहा हिन्दुस्तान में इतनी जल्दी किसी मुकदमे की सुनवाई हो जाती है..हम लोग आराम से रहेंगे और मुकदमा भी 25 -30 साल चलेगा..कैसा रहा मेरा आइडिया ये कहते हुए वो लड़की कुछ सोचने लगी…और मै भी …फिर मैंने उसे बोला की यार पुलिस मारती बहुत है तो लड़की बोलती है..इस बेरोजगारी की मार से अच्छा है 1 दिन की पुलिस की मार…

तभी मम्मी ने जोर से हिलाया और मै चिल्ला उठा मुझे मत मारो मैंने कुछ नहीं किया..मम्मी ने कहा हां हाँ मुझे पता है तुमने कुछ नही किया रात दिन ब्लाग में लगा रहता है उसे छोड़ेगा तभी तो कुछ करेगा..फिर मै जल्दी से मम्मी की नज़रों से ओझल हो गया…और छत पर जाकर सोचने लगा की हमारे देश और प्रदेश में कितनी बेरोजगारी है लोग एक नौकरी के लिए किसी भी स्तर पर जाने को और कुछ भी करने को तैयार है उप्पर से ऐसा गैरजिम्मेदाराना बयान..भ्रस्टाचार को कितना बढ़ावा देगा जिसका कोई हिसाब नहीं होगा..आज समाज में बेरोजगारी,गरीबी इस कदर हावी है की आप खुद कल्पना करे की अगर किसी को नौकरी पाने का कोई रास्ता दिखे तो वो इंसान क्या कर सकता है..

नेता जी का बयान इस बात को साफ़ दर्शा रहा है की हमारे देश को अब एक पढ़े लिखे नेताओं की बहुत जरूरत है..जो जिम्मेदारी भरा त्वरित और निर्णायक फैसला कर सके..साथ ही साथ संविधान में भी महत्वपूर्ण बदलाव आवश्यक है…

 

 

आकाश तिवारी

 

 

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to nishamittalCancel reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh