Menu
blogid : 2555 postid : 1141

बहुत याद आते है….गज़ल

बेवफ़ाई
बेवफ़ाई
  • 94 Posts
  • 1979 Comments

When I Miss You I Re-read Our Old Messages And Smile Like An Idiotकुछ किश्तें है गम कि जो आपके साथ मैंने बांटी थी सोचता हूँ एक बार फिर से साझा करता चलूँ..अभी तो बहुत कुछ लिखना बाकी है…थोड़े से समय कि ज़रूरत है फिर आपके सामने वो कहानी पेश करूँगा जिसको सुनकर आप ये सोचने पर जरुर मजबूर हो जायेंगे कि क्या ऐसा भी होता है…हाँ होता है आजकी इस दुनिया में हर वो चीज होती है जो नहीं होनी चाहिए….
=आकाश तिवार

कुछ किश्तें है गम कि जो आपके साथ मैंने बांटी थी सोचता हूँ एक बार फिर से साझा करता चलूँ. अभी तो बहुत कुछ लिखना बाकी है. थोड़े से समय कि ज़रूरत है फिर आपके सामने वो कहानी पेश करूँगा जिसको सुनकर आप ये सोचने पर जरुर मजबूर हो जायेंगे कि क्या ऐसा भी होता है. हाँ होता है आजकी इस दुनिया में हर वो चीज होती है जो नहीं होनी चाहिए….

=आकाश तिवारी=

हर पत्ते पर जब मै तेरा नाम लिखता था,
हर पल तेरी याद में जब मै आह भरता था,
आज भी यादों में उनकी आंसू आते है.
वो बीते हुए दिन बहुत याद आते है..


हर सवेरा जब तेरे दीदार से होता था,
हर बातों से तेरी जब प्यार होता था,
आज भी अल्फाज़ वो कानों में गूँज जाते है.
वो बीते हुए दिन बहुत याद आते है..



Aakash


हर तकलीफ तेरी बाहों में दूर होती थी,
हर रात तू जब मेरे ख़्वाबों में होती थी,
आज भी आँखों से वो ख़्वाब गुजर जाते है.
वो बीते हुए दिन बहुत याद आते है..


कसम दी मुहब्बत की भूल जाओ मुझे,
सच्ची है चाहत तो छोड़ जाओ मुझे,
आज भी तेरी कसमों से “
आकाश” तड़प जाते है.
वो बीते हुए दिन बहुत याद आते है..
वो बीते हुए दिन बहुत याद आते है..



आशा करता हूँ की आपको मेरी ये ग़ज़ल पसंद आई होगी.बहुत जल्द एक नयी ग़ज़ल के साथ फिर आऊंगा.

आपका


आकाश तिवारी


आप सभी से अनुरोध है की मेरी कविताओं का इस्तेमाल अपने नाम पर कभी न करे क्योंकि ये कवितायेँ सिर्फ मेरी है और रजिस्टर्ड है.

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply to PRADEEP KUSHWAHACancel reply

    Your email address will not be published.

    CAPTCHA
    Refresh